Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के रंगों से हमने बहुत सी बातें सीखी हैं जिं

जिंदगी के रंगों से हमने बहुत सी बातें सीखी हैं
जिंदगी में सुख दुख आना जाना लगा रहता है
परंतु हमारे जीवन में केवल दुख और संघर्ष ही आया जिंदगी मैं पाया तो बहुत कम पर खोया ज्यादा है
मैंने अपनों को खोया जब कभी सोचते हैं कि बस अब कोई थोड़ी सी खुशी मिलने वाली है तो खुशी तो ना सही पर उससे दुगना दुख जरूर मिल जाता हैजिंदगी के रंगों में हमें यह भी सीखने को मिला कि चाहे किसी के लिए कितना भी कर लो वह आपका अपना कभी नहीं हो सकता और आपको निस्वार्थ भावना से सभी के लिए कितना ही कर लो पर उनसे अपेक्षा नहीं रखना चाहिए  कोई आपके साथ अच्छा करें इसकी आशा सदा छोड़ देनी चाहिए एक भगवान ही है जो आपको आपकी मदद करने के लिए किसी को प्रेरित कर सकता है और आपकी मदद कर सकता है एक बात और सीखें कि जिंदा रहते किसी को किसी की भी कदर नहीं होती और मरने के बाद लोग उसके बारे में बहुत सारी बातें करते हैं कि कितना अच्छा आदमी था और कितना बुरा क्योंकि जानते हैं ना कि अगला आगे तो कुछ कहने से ना पर जिंदगी के रंग में यह बहुत बड़ी बात होती है कि जितनी भी कदर करो तो जीते जी करो मरने के बाद तो शरीर भी उसका नहीं रहता

©Chandrawati Murlidhar Sharma जिंदगी की दुख भरी दास्तान किसे सुनाएं 

#zindagikerang
जिंदगी के रंगों से हमने बहुत सी बातें सीखी हैं
जिंदगी में सुख दुख आना जाना लगा रहता है
परंतु हमारे जीवन में केवल दुख और संघर्ष ही आया जिंदगी मैं पाया तो बहुत कम पर खोया ज्यादा है
मैंने अपनों को खोया जब कभी सोचते हैं कि बस अब कोई थोड़ी सी खुशी मिलने वाली है तो खुशी तो ना सही पर उससे दुगना दुख जरूर मिल जाता हैजिंदगी के रंगों में हमें यह भी सीखने को मिला कि चाहे किसी के लिए कितना भी कर लो वह आपका अपना कभी नहीं हो सकता और आपको निस्वार्थ भावना से सभी के लिए कितना ही कर लो पर उनसे अपेक्षा नहीं रखना चाहिए  कोई आपके साथ अच्छा करें इसकी आशा सदा छोड़ देनी चाहिए एक भगवान ही है जो आपको आपकी मदद करने के लिए किसी को प्रेरित कर सकता है और आपकी मदद कर सकता है एक बात और सीखें कि जिंदा रहते किसी को किसी की भी कदर नहीं होती और मरने के बाद लोग उसके बारे में बहुत सारी बातें करते हैं कि कितना अच्छा आदमी था और कितना बुरा क्योंकि जानते हैं ना कि अगला आगे तो कुछ कहने से ना पर जिंदगी के रंग में यह बहुत बड़ी बात होती है कि जितनी भी कदर करो तो जीते जी करो मरने के बाद तो शरीर भी उसका नहीं रहता

©Chandrawati Murlidhar Sharma जिंदगी की दुख भरी दास्तान किसे सुनाएं 

#zindagikerang

जिंदगी की दुख भरी दास्तान किसे सुनाएं #zindagikerang