Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन करता हैं जिंदगी की मुश्किलों से अब जी बहलाने का

मन करता हैं जिंदगी की मुश्किलों से अब जी बहलाने का
ख्वाहिशों के समंदर में उठती लहरों के खिलाफ़ जाने का

वो कोसेगा हर टीस पे क्युंकि अभी हिज्र का घाव हरा हैं, 
नफ़रत हो नहीं रही उसे और मोहब्बत से भी ना उबरा हैं 

चाहतों को यूंही जाया कर देना हमें बेईमानी-सी लगती है
उसकी इजहार-ए-मुहब्बत की आदत पुरानी-सी लगती है

बदलना चाहूँ किसी शख़्स को मेरी फ़ितरत में शामिल नहीं
मंजूर नहीं पर वो लोग भी जो अपनी बातों पर मुस्तकिल नहीं

©Aanchal tripathi #Love #Shayari #mohabbat #dilse #meripehlimohabbat #Zindagi_Ka_Safar #kuch_apni_kalam_se #Mere_alfaaz #aanchal_tripathi

#apart
मन करता हैं जिंदगी की मुश्किलों से अब जी बहलाने का
ख्वाहिशों के समंदर में उठती लहरों के खिलाफ़ जाने का

वो कोसेगा हर टीस पे क्युंकि अभी हिज्र का घाव हरा हैं, 
नफ़रत हो नहीं रही उसे और मोहब्बत से भी ना उबरा हैं 

चाहतों को यूंही जाया कर देना हमें बेईमानी-सी लगती है
उसकी इजहार-ए-मुहब्बत की आदत पुरानी-सी लगती है

बदलना चाहूँ किसी शख़्स को मेरी फ़ितरत में शामिल नहीं
मंजूर नहीं पर वो लोग भी जो अपनी बातों पर मुस्तकिल नहीं

©Aanchal tripathi #Love #Shayari #mohabbat #dilse #meripehlimohabbat #Zindagi_Ka_Safar #kuch_apni_kalam_se #Mere_alfaaz #aanchal_tripathi

#apart