Nojoto: Largest Storytelling Platform

बजाए कोई शहनाई मुझे अच्छा नहीं लगता, मोहब्बत का तम

बजाए कोई शहनाई मुझे अच्छा नहीं लगता,
मोहब्बत का तमाशाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

वो जब बिछड़े थे हम तो याद है गर्मी की छुट्टीयाँ थीं,
तभी से माह मई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

वो शरमाती है इतना कि हमेशा उसकी बातों का,
क़रीबन एक चौथाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

न-जाने इतनी कड़वाहट कहाँ से आ गई मुझ में,
करे जो मेरी अच्छाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

न इतनी दाद दो जिसमें मेरी आवाज़ दब जाए,
करे जो यूँ अगुवाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

तेरी ख़ातिर नज़रअंदाज़ करता हूँ उसे वर्ना,
वो जो है ना तेरा भाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

©ANURAG DUBEY #मुझे_तुझसे_मिलना_है… #अच्छा_नहीं_लगता 
#Joker
बजाए कोई शहनाई मुझे अच्छा नहीं लगता,
मोहब्बत का तमाशाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

वो जब बिछड़े थे हम तो याद है गर्मी की छुट्टीयाँ थीं,
तभी से माह मई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

वो शरमाती है इतना कि हमेशा उसकी बातों का,
क़रीबन एक चौथाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

न-जाने इतनी कड़वाहट कहाँ से आ गई मुझ में,
करे जो मेरी अच्छाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

न इतनी दाद दो जिसमें मेरी आवाज़ दब जाए,
करे जो यूँ अगुवाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

तेरी ख़ातिर नज़रअंदाज़ करता हूँ उसे वर्ना,
वो जो है ना तेरा भाई मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

©ANURAG DUBEY #मुझे_तुझसे_मिलना_है… #अच्छा_नहीं_लगता 
#Joker
anuragdubey1555

ANURAG

New Creator
streak icon1