Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर तू बेवफ़ा होता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते, मगर

अगर तू बेवफ़ा होता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तू तो वफादार था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर तू मुझे अपनी gf मानता तो तेरा ज़िक्र भी  करते,
मगर तूने मुझे अपनी जान माना था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें !

अगर मेरी मोहब्ब्त में तू cigarette जलता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तूने नमाजें पढ़कर दुआएं मांगी थी तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर तू मुझे मरना सिखाता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तूने ज़िंदगी जीना सिखाया था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें!

अगर तू मेरी ख़ूबसूरती पे मरता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तू मेरी सादगी पे मरता था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर तुझे मेरी कद्र ना होती तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तू मेरी बेसुमार इज्ज़त करता था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें!

अगर नफ़रत से छोड़ जाते तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर इश्क़ से तोड़ गए हो तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर कोई ख़ास बात ना होती इश्क़ में तेरे तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तूने तो शायर बना दिया इस "समन" को तेरी फ़िक्र कैसे ना करें!
     #napowrimoday5 
#saman_asfia 
#saman_broken_heart 
#saman_asfia_hindi_poems 
#love
#brokenheart
अगर तू बेवफ़ा होता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तू तो वफादार था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर तू मुझे अपनी gf मानता तो तेरा ज़िक्र भी  करते,
मगर तूने मुझे अपनी जान माना था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें !

अगर मेरी मोहब्ब्त में तू cigarette जलता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तूने नमाजें पढ़कर दुआएं मांगी थी तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर तू मुझे मरना सिखाता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तूने ज़िंदगी जीना सिखाया था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें!

अगर तू मेरी ख़ूबसूरती पे मरता तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तू मेरी सादगी पे मरता था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर तुझे मेरी कद्र ना होती तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तू मेरी बेसुमार इज्ज़त करता था तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें!

अगर नफ़रत से छोड़ जाते तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर इश्क़ से तोड़ गए हो तो तेरी फ़िक्र कैसे ना करें,
अगर कोई ख़ास बात ना होती इश्क़ में तेरे तो तेरा ज़िक्र भी ना करते,
मगर तूने तो शायर बना दिया इस "समन" को तेरी फ़िक्र कैसे ना करें!
     #napowrimoday5 
#saman_asfia 
#saman_broken_heart 
#saman_asfia_hindi_poems 
#love
#brokenheart