Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! आज वो रात फिर से लौट आई है, जहा सिर्फ और

सुनो! 

आज वो रात फिर से लौट आई है, 
जहा सिर्फ और सिर्फ तन्हाई है l

तेरी वो यादे बारिश सी बनकर 
मेरी आँखों से बरस ही आई है l

रोकना तो चाहा बहुत खुदको... 
पर कमबख्त वो रात फिर से आई है 
जहां पहले तुम थे पर अब सिर्फ तन्हाई है l कहना तो बहुत कुछ था पर शब्द खत्म हो गए....
#yqbaba #yqdidi #deardiary
सुनो! 

आज वो रात फिर से लौट आई है, 
जहा सिर्फ और सिर्फ तन्हाई है l

तेरी वो यादे बारिश सी बनकर 
मेरी आँखों से बरस ही आई है l

रोकना तो चाहा बहुत खुदको... 
पर कमबख्त वो रात फिर से आई है 
जहां पहले तुम थे पर अब सिर्फ तन्हाई है l कहना तो बहुत कुछ था पर शब्द खत्म हो गए....
#yqbaba #yqdidi #deardiary