Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आठ ही बिलियन उम्र ज़मीं की होगी शायद ऐसा ही

White आठ ही बिलियन उम्र ज़मीं की होगी शायद
ऐसा ही अंदाज़ा है कुछ साइंस का
चार एशारिया बिलियन सालों की उम्र तो बीत चुकी है
कितनी देर लगा दी तुम ने आने में
और अब मिल कर
किस दुनिया की दुनिया-दारी सोच रही हो
किस मज़हब और ज़ात और पात की फ़िक्र लगी है
आओ चलें अब
तीन ही बिलियन साल बचे हैं
गुलजार

©aditi the writer
  #gulzar  Kumar Shaurya Niaz (Harf) Kundan Dubey जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) invincible loser