पाना तुम्हें, ऐसी मेरी ख़्वाहिश नहीं, साथ चलूँ, वादा करूँ, पर कोई नुमाइश नहीं, क्यूँ लगती है मेरी मोहब्बत ख़ुद-ग़र्ज़ तुम्हें, ये ग़लत-फ़हमी तुम्हारी, चाहे आज़माइश ही सही, मैं हार मान लूँ, ये मेरे बस में नहीं #ख़्वाहिश #नुमाइश #ख़ुदग़र्ज़ #बस_में_नहीं #yqbaba #yqdidi Photo credits : ava7.com