ये धुआँ यादों का गहराता जा रहा है तू हमें और भी ज़्यादा याद आता जा रहा है तेरी यादों में इस कदर खोए रहते हैं हम तेरे सिवा कोई और दिल को हमारे नहीं लुभा पा रहा है तुझसे मिलने को रहते हैं हम हर लम्हा बेकरार तेरी ओर दिल हमारा अब खिंचा जा रहा है #धुआँ_शब्द अपनी इच्छा से लिखें #शब्द_अनकहे_एहसास #अनकहे एहसास #lovequotes Time period :24hours