Nojoto: Largest Storytelling Platform

# भेड़ियों के आ जाने से भयभीत हैं | Hindi Video

भेड़ियों के आ जाने से भयभीत हैं अभिभावक 

रुपईडीहा वन रेंज के सुकईगांव फारेस्ट चौकी के आस पास जंगल के किनारे भेड़ियों के आ जाने से ग्रामीण बच्चों तथा छोटे पशुओं के प्रति भयभीत हैं। सुकई गांव बनचौकी के आसपास छीटू पुरवा , कन्हैयालाल पुरवा,बक्शी गांव आदि के पास लगे हुए गन्ने के खेत में लगभग आधा दर्जन भेड़ियों का समूह देखा जा रहा है जो शाम होते ही गांव के इर्द-गिर्द विचरण करते हैं जिससे अभिभावक छोटे बच्चों तथा बकरियां आदि के सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट चौकी को भी दी है।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon5

भेड़ियों के आ जाने से भयभीत हैं अभिभावक रुपईडीहा वन रेंज के सुकईगांव फारेस्ट चौकी के आस पास जंगल के किनारे भेड़ियों के आ जाने से ग्रामीण बच्चों तथा छोटे पशुओं के प्रति भयभीत हैं। सुकई गांव बनचौकी के आसपास छीटू पुरवा , कन्हैयालाल पुरवा,बक्शी गांव आदि के पास लगे हुए गन्ने के खेत में लगभग आधा दर्जन भेड़ियों का समूह देखा जा रहा है जो शाम होते ही गांव के इर्द-गिर्द विचरण करते हैं जिससे अभिभावक छोटे बच्चों तथा बकरियां आदि के सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट चौकी को भी दी है। #न्यूज़

27 Views