चहुओर आज प्रकाश विद्यमान है, तिमिर की आयु का पूर्णविराम है, झिलमिल रौशनी प्रफ्फुलित है आज, मानो वसुन्धरा उनकी जन्मस्थान है, दीपों की क्यारियों की छटा निराली है, चेहरों पर मधुर मुस्कान बड़ी प्यारी है, हृदय स्पंदित है दीपों की माला देखकर, सारे जुगनू भी छटा देख इनके सवाली है, "दीपक" जीवन में खुशियाँ घोल रहा है, सबपर अपना प्यार लुटा बोल रहा है, कभी न रहने दूँ आपके समक्ष अंधकार, बधाई हो आप सभी को दीवाली का त्योहार... #quote5 #diwali #deep #deepak #happy #light #diwali2019