Nojoto: Largest Storytelling Platform

"आभाव " कितना कठिन है उसी उत्साह के साथ चलते रह

"आभाव "



कितना कठिन है उसी उत्साह के साथ चलते रहना जिस उत्साह से हमने सफर शुरू किया था ।
कितना कठिन है प्रयासों के विफल होते हुए भी, हार न मानना।
कितना कठिन है उस पथ पर चलना जिनपर कभी ना जाने का निश्चय किया था।
कितना कठिन है सफर में स्वयं पर विश्वास बनाए रखना।
कितना कठिन है हार, जीत की फिक्र किए बिना बस चलते चले जाना।
कितना कठिन है सफलताओं के सफ़र में अपनो को साथ बनाएं रखना ।
कितना कठिन है असफल होने पर भी उम्मीद न हारना ।
कितना कठिन है जीवन को जीते चले जाना........

©Tanya Dubey #आभाव
"आभाव "



कितना कठिन है उसी उत्साह के साथ चलते रहना जिस उत्साह से हमने सफर शुरू किया था ।
कितना कठिन है प्रयासों के विफल होते हुए भी, हार न मानना।
कितना कठिन है उस पथ पर चलना जिनपर कभी ना जाने का निश्चय किया था।
कितना कठिन है सफर में स्वयं पर विश्वास बनाए रखना।
कितना कठिन है हार, जीत की फिक्र किए बिना बस चलते चले जाना।
कितना कठिन है सफलताओं के सफ़र में अपनो को साथ बनाएं रखना ।
कितना कठिन है असफल होने पर भी उम्मीद न हारना ।
कितना कठिन है जीवन को जीते चले जाना........

©Tanya Dubey #आभाव
tanyadube5572

Tanya Dubey

New Creator