Nojoto: Largest Storytelling Platform

कार से चरस बरामद ©Ravendra कार से पचास किलोचरास

कार से चरस बरामद

©Ravendra
  कार से पचास किलोचरास बरामद 
 


भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर शाम को एक लावारिस कार की जांच की। जांच के दौरान कार से 50 किलो चरस बरामद हुआ। साथ ही 2.98 लाख रूपये नकदी भी बरामद हुई है। जबकि कार सवार तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद कार, नकदी और चरस को सीज कर दिया है। जबकि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा में शनिवार रात को एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, एसआई अश्वनी कुमार पाण्डेय, रवि सिंह, गोबिन्द यादव, सूरज सिंह, भरत यादव, राहुल सिंह, राधा मिश्रा और एसएसबी के एसआई भृगुनाथ प्रसाद, जुबराज प्रधान, राकेश कुमार (डाग हेण्डलर), प्रनवेश देवनाथ विरेन्द्र कुमार, महिला जवान रंजना, नेहा, साधना सिन्हा,  शिव कुमारी आने जाने वाले वाहन की जांच कर रहे थे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon5

कार से पचास किलोचरास बरामद   भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर शाम को एक लावारिस कार की जांच की। जांच के दौरान कार से 50 किलो चरस बरामद हुआ। साथ ही 2.98 लाख रूपये नकदी भी बरामद हुई है। जबकि कार सवार तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद कार, नकदी और चरस को सीज कर दिया है। जबकि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा में शनिवार रात को एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, एसआई अश्वनी कुमार पाण्डेय, रवि सिंह, गोबिन्द यादव, सूरज सिंह, भरत यादव, राहुल सिंह, राधा मिश्रा और एसएसबी के एसआई भृगुनाथ प्रसाद, जुबराज प्रधान, राकेश कुमार (डाग हेण्डलर), प्रनवेश देवनाथ विरेन्द्र कुमार, महिला जवान रंजना, नेहा, साधना सिन्हा,  शिव कुमारी आने जाने वाले वाहन की जांच कर रहे थे। #न्यूज़

27 Views