Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम रह नहीं सकते बगैर उनके, यही बात उन्हें बेपरवाह

हम रह नहीं सकते बगैर उनके,
यही बात उन्हें बेपरवाह करती है..
और क्या समझाये इस धड़कन को,
ना जाने क्यूँ उन्हें याद बार-बार करती है..


समझ कर समझा देंगे इस दिल को हम भी कभी,
बेफिक्र बेपरवाह बेईमां हो जायेंगे हम भी कभी..
तुम्हारे लाख पुकारने पर भी जब आएगा नहीं कोई,
उस वक़्त मेरे अलावा तुम्हें याद आने वाला होगा नहीं कोई.. इतने करीब क्यूँ आ गए हम तुम्हारे की तुम मुझे देख भी नहीं पा रहे...(सोची हुई इश्क़ की एक दास्तां)😜
#bskhayaal #yoonhi #yqtales #lovestory #yqlove #shalinisahu #valueurlove
हम रह नहीं सकते बगैर उनके,
यही बात उन्हें बेपरवाह करती है..
और क्या समझाये इस धड़कन को,
ना जाने क्यूँ उन्हें याद बार-बार करती है..


समझ कर समझा देंगे इस दिल को हम भी कभी,
बेफिक्र बेपरवाह बेईमां हो जायेंगे हम भी कभी..
तुम्हारे लाख पुकारने पर भी जब आएगा नहीं कोई,
उस वक़्त मेरे अलावा तुम्हें याद आने वाला होगा नहीं कोई.. इतने करीब क्यूँ आ गए हम तुम्हारे की तुम मुझे देख भी नहीं पा रहे...(सोची हुई इश्क़ की एक दास्तां)😜
#bskhayaal #yoonhi #yqtales #lovestory #yqlove #shalinisahu #valueurlove
shalinisahu4155

Shalini Sahu

New Creator

इतने करीब क्यूँ आ गए हम तुम्हारे की तुम मुझे देख भी नहीं पा रहे...(सोची हुई इश्क़ की एक दास्तां)😜 #bskhayaal #Yoonhi #yqtales #LoveStory #yqlove #shalinisahu #valueurlove