Nojoto: Largest Storytelling Platform

A MEETING (With The Love One)–I सब हार चुके हैं तु

A MEETING (With The Love One)–I
सब हार चुके हैं तुझ पर अब क्या हारने को बाकी है, हमें माफ़ किया ये कहने की जरुरत नहीं बस तुम्हारी मुस्कान ही काफ़ी है।
एक अरसे बाद देखा तुम्हारी आंखों में; इनमें ये कैसी
उदासी है,
आंखें नीचे, बेलफ्ज होंठ और चेहरे पर वो खुशी कहाँ
गायब है।
सोचा था कि तुमसे मिलेंगे तो अच्छी-बुरी हजारों बात
करेंगे,
छोड़ उस अतीत को तुम्हारे साथ जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगे।
कि फ़िर लेकर तेरा हाथ अपने हाथों में तुम्हें हम बनारस घुमाएंगे,
माँ गंगा की गोद में बैठकर तेरे दिल से बनी सारी दूरियों को मिटायेंगे।— % & A Meeting ❣️❣️
#lovequotes #lovequote #love 
#destiny 
#anmols 
#meet #meeting #meetmewhen
A MEETING (With The Love One)–I
सब हार चुके हैं तुझ पर अब क्या हारने को बाकी है, हमें माफ़ किया ये कहने की जरुरत नहीं बस तुम्हारी मुस्कान ही काफ़ी है।
एक अरसे बाद देखा तुम्हारी आंखों में; इनमें ये कैसी
उदासी है,
आंखें नीचे, बेलफ्ज होंठ और चेहरे पर वो खुशी कहाँ
गायब है।
सोचा था कि तुमसे मिलेंगे तो अच्छी-बुरी हजारों बात
करेंगे,
छोड़ उस अतीत को तुम्हारे साथ जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगे।
कि फ़िर लेकर तेरा हाथ अपने हाथों में तुम्हें हम बनारस घुमाएंगे,
माँ गंगा की गोद में बैठकर तेरे दिल से बनी सारी दूरियों को मिटायेंगे।— % & A Meeting ❣️❣️
#lovequotes #lovequote #love 
#destiny 
#anmols 
#meet #meeting #meetmewhen