एक मै और एक तु एक दीवाल और एक मै मिलकर बन गए हम बनाओ कहकहे ज़ब तक ना कहे हम बाहर कोरोना बुला रहा मन खिड़कियों से झाक रहा है घर पे भले रह जाओ पर ना जाओ बाहर युही बिना बात पता नहीं कब पड जाये कोरोना की लात !! कोई तब पूछने नहीं आएगा ये चीज ही ऐसी मुंह भी दूर से बनाएगा करो सुरक्षा के प्रबंध बचे रहो डटे रहो नाही मन है तो शौक से जाओ घूमो फिरो मारे मारे फिरो फिर ना चिल्लाना अरे हमरी किसी को खैर नहीं जबकि हमरी किसी से बैर नहीं !!! -कलम कुछ कहती है ©poeticdivanew #coronawave-2 #Nojoto #Nojotostory #nojotonews #Nojotonew #safety #Healthy #healing