तेरे जैसा यार कहाँ मैं जब भी गिरने लगती हूं तो संभालने आ जाते हो तुम, कभी जो उदास होकर जो बैठ जाऊं तो मेरे मुस्कुराने की वजह बन जाते हो तुम, तुमसा कोई ख्याल रखे ऐसा कोई और कहां है इक तू ही तो मेरा सबकुछ है कोई तेरे जैसा यार कहां है!! #तेरे_जैसा_यार_कहाँ #December #merijaanmeradost