मैंने माना कि मै बोहत दूर हू उससे मगर फिर भी ये हमेशा एहसास रहता हैं कि वो मेरे आसपास ही है, उसकी हसी, उसका नाराज़ होना, शरमाना, बाते बनाना, गाने गुनगुनाना.. बहाने करके जल्दी चले जाना मै रूठ जाओ तो मनाना सिर्फ जिस्म जिस्मानियत से पास नहीं है , बाकी हर एक एहसास उसका मेरे पास है.. हा वो मेरे सांसो से भी ज़्यादा करीब है मुझसे. एक पुराना खयाल जो सिर्फ खयाल है. Quote पड़ते हुए पीछे बैकग्राउंड मे कोई अच्छी सी फ़िल्म का गाना imagine करे. 😍 #yqdidi #yqhindiquotes #khayal #yqsayyed #yqquotes