Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे साथ होने से हरपल जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बन

तेरे साथ होने से हरपल जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बन जाता है,
तू साथ रहता है तो गम खुद ब खुद खुशियों में बदलने लग जाता है।

तेरे आने से पहले मेरी जिंदगी में तन्हाईयांँ ही तन्हाईयांँ बसी रहती थी,
तेरे आने के बाद से मेरी सब तन्हाईयांँ भी महफिलों सी सजने लगें हैं।

तू संग है तो दुनियाँ की हर मुश्किल से मुश्किल जंग भी जीत सकते हैं,
तू संग है तो हम गमों को खुशियों में बदलने का हुनर सीख सकते हैं। महाप्रतियोगिता-4
#collabwithmitali
#yqbaba
#yqdidi
तेरे साथ होने से हरपल जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बन जाता है,
तू साथ रहता है तो गम खुद ब खुद खुशियों में बदलने लग जाता है।

तेरे आने से पहले मेरी जिंदगी में तन्हाईयांँ ही तन्हाईयांँ बसी रहती थी,
तेरे आने के बाद से मेरी सब तन्हाईयांँ भी महफिलों सी सजने लगें हैं।

तू संग है तो दुनियाँ की हर मुश्किल से मुश्किल जंग भी जीत सकते हैं,
तू संग है तो हम गमों को खुशियों में बदलने का हुनर सीख सकते हैं। महाप्रतियोगिता-4
#collabwithmitali
#yqbaba
#yqdidi