Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर किताबें ना होती तो हमारा क्या होता? अपने हर ए

अगर किताबें ना होती तो हमारा क्या होता?

अपने हर एक शब्द से हमें जिंदगी का सार समझाती हैं,
किताबें हमसे सबसे प्यारा और अटूट रिश्ता बनाती हैं

हर मोड़ पर मार्गदर्शक बनकर हमें सही राह दिखाती हैं,
किसी मुश्किल समय में भी हमारा पूरा साथ निभाती हैं

किताबें हमेशा हमें सही गलत का फर्क करना सिखाती हैं,
बड़ी ही सरलता से हमें सारे सवालों के जवाब दे जाती हैं

किताबें तो हमारी जिंदगी के सफर की सच्ची साथी हैं,
इस सफर में अँधेरी राहों में दिया की जलती हुई बाती हैं

©Shail Mehta #kitabein 
#kitab 
#Hindidiwas
अगर किताबें ना होती तो हमारा क्या होता?

अपने हर एक शब्द से हमें जिंदगी का सार समझाती हैं,
किताबें हमसे सबसे प्यारा और अटूट रिश्ता बनाती हैं

हर मोड़ पर मार्गदर्शक बनकर हमें सही राह दिखाती हैं,
किसी मुश्किल समय में भी हमारा पूरा साथ निभाती हैं

किताबें हमेशा हमें सही गलत का फर्क करना सिखाती हैं,
बड़ी ही सरलता से हमें सारे सवालों के जवाब दे जाती हैं

किताबें तो हमारी जिंदगी के सफर की सच्ची साथी हैं,
इस सफर में अँधेरी राहों में दिया की जलती हुई बाती हैं

©Shail Mehta #kitabein 
#kitab 
#Hindidiwas
shailmehta8835

Shail Mehta

New Creator
streak icon3