ये मंगल पांडे की धरती, मिलकर उन्हें प्रणाम करें । भारत की धरती है अपनी, आओ आज प्रणाम करें ।। दूर भगाने अंग्रेजों को , जिसने मन में ठान लिया । जो दुश्मन भारत माता के, उसने झट पहचान लिया ।। मंगल पांडे थे इक हस्ती । आओ आज प्रणाम करें ।। भारत की धरती है अपनी..... ©kavi neetesh #मंगलपांडे #शहीद #भारत #poem #Poet #Poetry #Wo #writer #Shayar #Love