Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस ने दूर रहने का मशवरा भी लिखा है साथ ही मुहब्बत

उस ने दूर रहने का मशवरा भी लिखा है
साथ ही मुहब्बत का वास्ता भी लिखा है

उसने ये भी लिखा है मेरे घर नहीं आना
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में रास्ता भी लिखा है

कुछ हरूफ लिखे हैं ज़ब्त की नसीहत में
कुछ हरूफ में उस ने हौसला भी लिखा है

शुक्रिया भी लिखा है दिल से याद करने का
दिल से दिल का है कितना फ़ासला भी लिखा है

© मोहसिन नक़वी

©saru writes #मोहसिननकवीकीरचना  #मोहसिन_नक़वी 

#Darknight  Kamal ki klm se
उस ने दूर रहने का मशवरा भी लिखा है
साथ ही मुहब्बत का वास्ता भी लिखा है

उसने ये भी लिखा है मेरे घर नहीं आना
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में रास्ता भी लिखा है

कुछ हरूफ लिखे हैं ज़ब्त की नसीहत में
कुछ हरूफ में उस ने हौसला भी लिखा है

शुक्रिया भी लिखा है दिल से याद करने का
दिल से दिल का है कितना फ़ासला भी लिखा है

© मोहसिन नक़वी

©saru writes #मोहसिननकवीकीरचना  #मोहसिन_नक़वी 

#Darknight  Kamal ki klm se
saruwrites4941

saru writes

New Creator