Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी याद में बैठे हैं तेरी आने की खबर आती होगी छोड

तेरी याद में बैठे हैं तेरी आने की खबर आती होगी
छोड़ो ना अब इस हालात में, अक्सर तन्हाई से मुलाकातें होंगी
 बीत गई कई रातें, पर हुआ अब तक ना सवेरा है 
कुछ है तो सिर्फ है, बस एक इंतजार तेरा है ।

आंँखों ने ही सपने देखें, आंँखों में सपने खो गए सारे 
अब लिखना भी क्या तुमको, अब रहे कहांँ तुम हमारे
पर दिल में इक तू बसा और संग दर्द का बसेरा है
 कुछ है तो सिर्फ है,  बस एक इंतजार तेरा है ।

मुसलसल जिंदगी ने हर बार यही दिया है 
जिसे चाहो पूरी शिद्दत से उसे किसी और का किया है
 रोशनी की तलाश हमें है पर चारों तरफ अंधेरा है
कुछ है तो सिर्फ है , बस एक इंतजार तेरा है ।

सांसो ने भी साथ छोड़ दिया, अब हम किस बात का गुरूर करें 
अंधेरों ने साथ दिया है चलो आओ खुद को इसमें मगरूर करें
 तुझे छू भी ना पाए हम, अब रहा खुद में ना कुछ मेरा है
 कुछ है तो सिर्फ है, बस एक इंतजार तेरा है ।  #rzmph #rzmph430 
  #yqdidi #yqbaba #yqlove #yqstory #restzone
तेरी याद में बैठे हैं तेरी आने की खबर आती होगी
छोड़ो ना अब इस हालात में, अक्सर तन्हाई से मुलाकातें होंगी
 बीत गई कई रातें, पर हुआ अब तक ना सवेरा है 
कुछ है तो सिर्फ है, बस एक इंतजार तेरा है ।

आंँखों ने ही सपने देखें, आंँखों में सपने खो गए सारे 
अब लिखना भी क्या तुमको, अब रहे कहांँ तुम हमारे
पर दिल में इक तू बसा और संग दर्द का बसेरा है
 कुछ है तो सिर्फ है,  बस एक इंतजार तेरा है ।

मुसलसल जिंदगी ने हर बार यही दिया है 
जिसे चाहो पूरी शिद्दत से उसे किसी और का किया है
 रोशनी की तलाश हमें है पर चारों तरफ अंधेरा है
कुछ है तो सिर्फ है , बस एक इंतजार तेरा है ।

सांसो ने भी साथ छोड़ दिया, अब हम किस बात का गुरूर करें 
अंधेरों ने साथ दिया है चलो आओ खुद को इसमें मगरूर करें
 तुझे छू भी ना पाए हम, अब रहा खुद में ना कुछ मेरा है
 कुछ है तो सिर्फ है, बस एक इंतजार तेरा है ।  #rzmph #rzmph430 
  #yqdidi #yqbaba #yqlove #yqstory #restzone