Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाज़िम है नशा तेरा आँखें मयख़ाने बचना मुश्किल मेरा

लाज़िम है नशा तेरा
आँखें मयख़ाने
बचना मुश्किल मेरा 

हूँ परवाना तेरा
खेल नहीं दिल से 
मैं दीवाना तेरा

दिलदार मुहब्बत के
ले आई मैं भी 
सब फूल इबादत के

बदले न कभी आलम
जब तक है दुनिया 
ये प्यार रहे क़ायम

©Manjeet Sharma 'Meera'
  #माहिया