यूॅं तो बात बहुत छोटी सी है लेकिन बहुत अहमियत रखती है कि इंसान उसी इंसान की बहुत दिल से फ़िक्र और परवाह करता है, जिस इंसान को उस फ़िक्र की,उस परवाह की सच में दिल से क़द्र होती है। वर्ना इंसान के दिल में तो वैसे भी इंसानियत अक्सर हर दूसरे इंसान के लिए होती है। लेकिन ... सिर्फ़ इंसानियत और दिल से की गई परवाह और फ़िक्र, ये दोनों बातें बहुत अलग होती हैं। और जब दिल से की गई परवाह और फ़िक्र की क़द्र ही नहीं होती फ़िर वो फ़िक्र और परवाह ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म होने लगती है । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #fikr #parwah #Qadr #nojotohindi #Quotes #18Feb