Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूॅं तो बात बहुत छोटी सी है लेकिन बहुत अहमियत रखत

यूॅं तो बात बहुत छोटी सी है 
लेकिन बहुत अहमियत रखती है 
कि इंसान उसी इंसान की बहुत दिल से 
फ़िक्र और परवाह करता है,
जिस इंसान को उस फ़िक्र की,उस परवाह की 
सच में दिल से क़द्र होती है।
वर्ना इंसान के दिल में तो वैसे भी इंसानियत 
अक्सर हर दूसरे इंसान के लिए होती है।
लेकिन ...
सिर्फ़ इंसानियत और दिल से की गई परवाह और 
फ़िक्र, ये दोनों बातें बहुत अलग होती हैं।
और जब दिल से की गई परवाह और 
फ़िक्र की क़द्र ही नहीं होती 
फ़िर वो फ़िक्र और परवाह ख़ुद-ब-ख़ुद 
ख़त्म होने लगती है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #fikr   #parwah 
#Qadr 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18Feb
यूॅं तो बात बहुत छोटी सी है 
लेकिन बहुत अहमियत रखती है 
कि इंसान उसी इंसान की बहुत दिल से 
फ़िक्र और परवाह करता है,
जिस इंसान को उस फ़िक्र की,उस परवाह की 
सच में दिल से क़द्र होती है।
वर्ना इंसान के दिल में तो वैसे भी इंसानियत 
अक्सर हर दूसरे इंसान के लिए होती है।
लेकिन ...
सिर्फ़ इंसानियत और दिल से की गई परवाह और 
फ़िक्र, ये दोनों बातें बहुत अलग होती हैं।
और जब दिल से की गई परवाह और 
फ़िक्र की क़द्र ही नहीं होती 
फ़िर वो फ़िक्र और परवाह ख़ुद-ब-ख़ुद 
ख़त्म होने लगती है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #fikr   #parwah 
#Qadr 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18Feb
shakilashikalgar1439

Sh@kila Niy@z

Silver Star
Gold Subscribed
New Creator
streak icon315