अगर तुझे प्यार न होता लोगों के बातों पर एतवार न होता सही ग़लत का पहचान न होता अब टूट कर जो संभालना सीख गए हो हर हालात से लड़ना सीख गए हो खुद के दम पर चलना सीख गए हो माना ग़लत इंसान से ही सही सबक तो मिला कोई नही होता किसी का यहाँ ये समझ गए हो खुद के अलावा किसी पे एतवार न कर रहे हो बस अपनी मंज़िल पर बढ़ रहे हो मोहब्बत महज धोखा हैं समझ गए हो सो प्यार होना भी सही था दिल टूटना भी सही था #gif #मोहब्बत#होना न होना #nojoto#nojoto hindi