मुझे दर्द नही होता, मैं हर गम सह लेता, क्योंकि,मैं नौजवान हूँ, मैं रो नही सकता, मैं थक नही सकता, क्योंकि, मैं नौजवान हूँ, मेरी कोई अपेक्षा नही, मेरी कोई इच्छा नही, क्योंकि, मैं नौजवान हूँ, मैं हार नही सकता, मैं बीमार नही पड़ सकता, क्योंकि, मैं नौजवान हूँ, मैं रुक नही सकता, मैं थम नही सकता, ढल जाता हूँ, हर परिस्थितियों में, क्योंकि, मैं नौजवान हूँ.....✍️ #Because.....