Happy Holi तुम्हारे रंगों में रंगना मुझे अच्छा लगता है तुम्हारी रूह से गुजरना मुझे अच्छा लगता है तुम्हारी आवाज़ में सुकून ढूंढना भी मुझे अच्छा लगता है; कैसे बताऊं ग़ालिब, तुम तक पहुंचना एक सपना ही लगता है और ये रंगो की होली में तुम्हें देखना मुझे अच्छा लगता है मुझे अच्छा लगता है.... ©Shreya Jain #holi2021 #withlove