Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतिहास वास्तविकता और सत्य बताने के नाम पर गड़े मूर

इतिहास वास्तविकता और सत्य बताने के नाम पर गड़े मूर्ति करने का क्या तात्पर्य, हम अपनी आने वाली नई पीढ़ी को प्रेम शांति अमन चैन की बजाय नफरत का संदेश दे रहे हैं!
जो हुआ वह बीत गया जिन पर बीता वह किसी तरह उन जख्मों को बुला कर आगे बढ़ चुके किंतु एक फिल्म के माध्यम से सत्य बताने की खातिर पुनः उनकी दुखती रंग जख्मों को हरा करना कहां तक उचित है!
मात्र कुछ ट्रेलर देख कर एक वितरण श होती है जिनके साथ बिता वह दर्दनाक था उसको याद करते रहने से क्या जो खो गया वह मिल जाएगा!
कब तक हम पुरानी लड़ी गई लड़ाई और अन्याय को बात करते रहेंगे और उन पर आने वाली पीढ़ी के भविष्य की नींव रखते रहेंगे इस तरह से कभी भी देश में अमन चैन नहीं होगा,l हम 10 कदम आगे बढ़ने की बजाय 100 कदम पीछे चलते हैं!
देश में बेरोजगारी, स्वास्थ्य ,शिक्षा जैसे ना जाने कितने मुद्दे हैं जिन पर बेहतर फिल्में बन सकती है जो कि देश  युवा और समाज को उचित संदेश दे दे सकते हैं किंतु वह सब भूल कर सकते को चाहे करने का नाम पर फिर पुरानी हरदी विटारा घटनाओं को ऊपर फिल्में बनाते हैं और समाज में अनजाने ही नफरत और भेदभाव का माहौल पैदा करते हैं
स्टार कास्टिंग, एक्टिंग ,स्टोरी के मद्देनजर फिल्म अच्छे होगी जैसा की ट्रेलर देखकर लगा किंतु अवश्य या हर किसी के अवचेतन मन पर बुरा असर डालेगी और जिनकी आपबीती है उनको दर्द की एक अंधेरे कुएं में धकेल देगी जिससे शायद बीते सालों में वह कुछ आज तक उभर चुके है
no poaitive message from this movie #kashmirfiles

©@dil_ki baat❤️ #Movie #worldmessage #thought #vichar 

#KashmiriFiles
इतिहास वास्तविकता और सत्य बताने के नाम पर गड़े मूर्ति करने का क्या तात्पर्य, हम अपनी आने वाली नई पीढ़ी को प्रेम शांति अमन चैन की बजाय नफरत का संदेश दे रहे हैं!
जो हुआ वह बीत गया जिन पर बीता वह किसी तरह उन जख्मों को बुला कर आगे बढ़ चुके किंतु एक फिल्म के माध्यम से सत्य बताने की खातिर पुनः उनकी दुखती रंग जख्मों को हरा करना कहां तक उचित है!
मात्र कुछ ट्रेलर देख कर एक वितरण श होती है जिनके साथ बिता वह दर्दनाक था उसको याद करते रहने से क्या जो खो गया वह मिल जाएगा!
कब तक हम पुरानी लड़ी गई लड़ाई और अन्याय को बात करते रहेंगे और उन पर आने वाली पीढ़ी के भविष्य की नींव रखते रहेंगे इस तरह से कभी भी देश में अमन चैन नहीं होगा,l हम 10 कदम आगे बढ़ने की बजाय 100 कदम पीछे चलते हैं!
देश में बेरोजगारी, स्वास्थ्य ,शिक्षा जैसे ना जाने कितने मुद्दे हैं जिन पर बेहतर फिल्में बन सकती है जो कि देश  युवा और समाज को उचित संदेश दे दे सकते हैं किंतु वह सब भूल कर सकते को चाहे करने का नाम पर फिर पुरानी हरदी विटारा घटनाओं को ऊपर फिल्में बनाते हैं और समाज में अनजाने ही नफरत और भेदभाव का माहौल पैदा करते हैं
स्टार कास्टिंग, एक्टिंग ,स्टोरी के मद्देनजर फिल्म अच्छे होगी जैसा की ट्रेलर देखकर लगा किंतु अवश्य या हर किसी के अवचेतन मन पर बुरा असर डालेगी और जिनकी आपबीती है उनको दर्द की एक अंधेरे कुएं में धकेल देगी जिससे शायद बीते सालों में वह कुछ आज तक उभर चुके है
no poaitive message from this movie #kashmirfiles

©@dil_ki baat❤️ #Movie #worldmessage #thought #vichar 

#KashmiriFiles