ख़्वाब लहरों का भी कामिल हो जाएगा। शबाब बहरों का भी शामिल हो जाएगा। ये ज़िन्दगी तो नदी में बहते पत्ते जैसी है! तो ख़्वाहिशों का रेत साहिल हो जाएगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मराहिल" "maraahil" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चरण एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है stages. अब तक आप अपनी रचनाओं में चरण/पड़ाव शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मराहिल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- न जाने कितने मराहिल के ब'अद पाया था वो एक लम्हा जो तू ने गुज़ारने न दिया