Sab Moh Maya Hai इस संसार की प्रत्येक वस्तु चाहे वो जड़ हो या चेतन सब मोह माया है,यदि यह सोच कर हम सभी का त्याग कर दें, यह असम्भव होगा. इसलिए समझदार व्यक्ति को चाहिए कि वह इसका उपभोग तो करे परंतु उसके प्रति आसक्त भाव ना रखे. किसी भी वस्तु,भाव या कार्य की अति सदैव अहितकारी होती है. #nojoto #nojotohindi #kalaksksh #kavishala #tst #hindinama #truth #life #thought #kiranbala