तू चाहती है जो प्यार मुझसे मैं वो प्यार नही दे सकता दिल एक है, और देना भी किसी एक को ही है वो मैं हर किसी को, बार बार नही दे सकता तू मेरी दोस्त है और अच्छी भी लगती है पर तुझे मैं अपना संसार नही दे सकता बेशक तू मेरी दोस्त, मेरी गाइड, मेरी सलाहकार है पर तेरे इस साथ को, मैं प्यार नही कह सकता तू चाहती है जो प्यार मुझसे, मैं वो प्यार नही दे सकता मैं तेरा साथ हमेशा दूंगा हर मोड़ पे तेरा साथ रहूंगा हमारे बीच प्यार जरूर है, पर... इसे इश्क वाला प्यार नही कह सकता मैं तेरा दोस्त रेह सकता हूं, पर हमसफर नही रह सकता तू चाहती है जो प्यार मुझसे, मैं वो प्यार नही दे सकता ©MD Shahadat #mdshahadat #ehsaasokealfaaz #adhooraishq #Youme