Morarji Desai मैं कौन हूँ????? मैं विजया हूँ शान्ति का प्रतीक हूँ मैं, रस,प्रभा,स्तुति, शव्द,पुरुषार्थ हूँ।। माया, सृष्टि, निश्चय, कठिनता हूँ, विवेक, आत्म, कल्याण, उद्देश्य हूँ।। भावरूप,अभिव्यक्ति का प्रकाश हूँ।। पालक,साक्षी, निवास, शरण, हितैषी हूँ, उत्तपत्ति,स्थिति, आश्रय,अविनाशी हूँ।। नियम,शक्ति, अभिव्यक्ति, सँजीव हूँ, परम आत्मा, परमधरम,परम पवित्र हूँ। मैं सत्यम शिवम सुन्दरम हूँ। #Morarji_Desai_Birthday