Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम ये भी बहुत है

अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम
ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम

सहरा-ए-ज़िंदगी में कोई दूसरा न था
सुनते रहे हैं आप ही अपनी सदाएँ हम

इस ज़िंदगी में इतनी फ़राग़त किसे नसीब
इतना न याद आ कि तुझे भूल जाएँ हम

तू इतनी दिल-ज़दा तो न थी ऐ शब-ए-फ़िराक़
आ तेरे रास्ते में सितारे लुटाएँ हम

वो लोग अब कहाँ हैं जो कहते थे कल 'फ़राज़'
हे हे ख़ुदा-न-कर्दा तुझे भी रुलाएँ हम

(अहमद फराज़)

©Ramesh Puri Goswami (ravi) #गजल #अहमद_फ़राज़ 

#WorldAsteroidDay  ajnabi Writer Anmol अर्श falak khan chisti  Surya jitendra prajapati
अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम
ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम

सहरा-ए-ज़िंदगी में कोई दूसरा न था
सुनते रहे हैं आप ही अपनी सदाएँ हम

इस ज़िंदगी में इतनी फ़राग़त किसे नसीब
इतना न याद आ कि तुझे भूल जाएँ हम

तू इतनी दिल-ज़दा तो न थी ऐ शब-ए-फ़िराक़
आ तेरे रास्ते में सितारे लुटाएँ हम

वो लोग अब कहाँ हैं जो कहते थे कल 'फ़राज़'
हे हे ख़ुदा-न-कर्दा तुझे भी रुलाएँ हम

(अहमद फराज़)

©Ramesh Puri Goswami (ravi) #गजल #अहमद_फ़राज़ 

#WorldAsteroidDay  ajnabi Writer Anmol अर्श falak khan chisti  Surya jitendra prajapati

#गजल #अहमद_फ़राज़ #WorldAsteroidDay ajnabi Writer Anmol अर्श falak khan chisti Surya jitendra prajapati