हैं तेरी चाहत की आरजू मुझे, पर, गंवारा हरगिज़ नहीं तेरी शर्मिंदगी मुझे जो हर दफ़ा प्यार के दरम्यान आ जाए, साबित क्यूँ करूं मेरे मोहब्बत की गहराई तुझे, जब एहसास ही न रहें की किस शिद्दत से चाहता हूं तुझे, हो गया हूँ आज फ़िर से तन्हा सही, पर यकीन हैं गर गलत नहीं हूं, तो, तू जरूर समझेगी मुझे.. @veer✍ #sad #alone💔 #Disappoint #WinterFog