Nojoto: Largest Storytelling Platform

हैं तेरी चाहत की आरजू मुझे, पर, गंवारा हरगिज़ नहीं

हैं तेरी चाहत की
आरजू मुझे,
पर, गंवारा हरगिज़ नहीं 
तेरी शर्मिंदगी मुझे
जो हर दफ़ा प्यार
के दरम्यान आ जाए,
साबित क्यूँ करूं 
मेरे मोहब्बत की
गहराई तुझे,
जब एहसास ही न रहें 
की किस शिद्दत से 
चाहता हूं तुझे,
हो गया हूँ आज 
फ़िर से तन्हा सही,
पर यकीन हैं 
गर गलत नहीं हूं,
 तो,
 तू जरूर समझेगी मुझे..
@veer✍ #sad #alone💔 #Disappoint 

#WinterFog
हैं तेरी चाहत की
आरजू मुझे,
पर, गंवारा हरगिज़ नहीं 
तेरी शर्मिंदगी मुझे
जो हर दफ़ा प्यार
के दरम्यान आ जाए,
साबित क्यूँ करूं 
मेरे मोहब्बत की
गहराई तुझे,
जब एहसास ही न रहें 
की किस शिद्दत से 
चाहता हूं तुझे,
हो गया हूँ आज 
फ़िर से तन्हा सही,
पर यकीन हैं 
गर गलत नहीं हूं,
 तो,
 तू जरूर समझेगी मुझे..
@veer✍ #sad #alone💔 #Disappoint 

#WinterFog
nojotouser2771895887

M. LOHAR

Silver Star
New Creator