जैसे गुज़री है बगैर उसके, वैसे आगे भी गुज़र जाएगी....... इक वक्त आएगा ज़िंदगी में, जब वो खुद चलकर आएगी...... हम पढ़ेंगे ग़ज़ल महफ़िल में, जब उसकी शान में कभी तो...... वो सुनेगी हमारी ग़ज़लों को, तो फ़िर ज़ोर से मुस्कुराएगी........ ©Poet Maddy जैसे गुज़री है बगैर उसके, वैसे आगे भी गुज़र जाएगी....... #Spend#Future#Time#Life#Come#Gazal#Gathering#Listen#Smile#Loudly..........