#5LinePoetry कभी तो आप हमको हमी से चुरा लिया कीजिये "मगरूर ज़ुल्फों को जरा लहरा लिया कीजिये साफ हो बादल तो इन्हें उलझा लिया कीजिये अज़ी घटायें भी तरसती होंगी इनमे खो जाने को हौले-हौले से दुपट्टा सर से हटा लिया कीजिये। ©GLS Guftgoon Lafzon Se #dupatta #hawayen #love #feelings #life #alone #5LinePoetry