ZINDGI जिंदगी की गाड़ी है ,चलती चली गई कभी धीमी, कभी तेज यह, बढ़ती चली गई कई मिलते गए मुसाफिर नए, कारवां सा बन गया कुछ दिन की रही दोस्ती, फिर साथ बिछुड़ गया उनकी यादों के संग फिर, कटता गया सफ़र कुछ खट्टी, कुछ मीठी सी, पहेली सी वो डगर रास्ता कभी सुहावना ,बनता चला गया कभी टेढी मेढ़ी डगर पर लड़खड़ाके, सम्भल गया यूँ ही हंसते, रोते, गाते हुए, गुज़र जाएगा सफ़र जब आएगा अपना स्टेशन तो, छोड़ जाएंगे टशन ©Anita Mishra #zindgi #nojotonews #nojotozindagi #nojoto❤