Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादों में लिखते हैं सुबह शाम लिखते हैं अपने प्यार

यादों में लिखते हैं सुबह शाम
लिखते हैं अपने प्यार का नाम
खयाल तो रहती है दिन रात तुम्हारी मुझे
पर क्या करें सोना हम तुमसे है बहुत दूर
दिन रात बहते अस्क़ तेरी याद में
किसको सुनाए अपना दिल का हाल
दवा के रखे हैं सीने में अपने
दिल की कोने कोने में
तेरी यादों की एक-एक पल
बस यही एक गुजारिश है मेरे बाबा महाकाल से
रखना सलामत मेरे प्यार को
कभी गम ना देना बाबा मेरे यार को
हद से ज्यादा कर दे गुनाह तो
लिख देना सजा मेरी डायरी में,,,,,,,,,,

©Jaydev Kumar
  yadon mein likhate hain tere subah Sham
jaydevkumar5206

Jaydev Kumar

New Creator

yadon mein likhate hain tere subah Sham #लव

109 Views