Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिठास इश्क़ की 🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫 (हैप्पी चॉकलेट डे)

मिठास इश्क़ की
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
(हैप्पी चॉकलेट डे)

तेरे प्यार का सिल्की स्पर्श,
चॉकलेटी एहसास हूंँ मैं,

दुनिया की नज़र से बचा के,
कुछ खास हूंँ मैं,

तेरी धड़कनों में बसी प्रेम-ध्वनि,
तेरा आश्वास हूंँ मैं,

तेरे लबों की हसीन सुर्खियां,
तेरी प्यार‌ की मिठास हूँ मैं,

उम्र भर का संबंध हमारा,
अटूट विश्वास हूँ मैं,

रंगभीनी डूबी तेरे प्यार में,
तेरी भावनाओं का लिबास हूँ मैं,

चेतना‌ की मनोवृत्ति तुझ से,
तेरी उम्मीद ओ आस हूँ मैं।— % & रचना: 3
#kkRosySumbria
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#kkvalentinesweek2022 
#कोराकाग़ज़
मिठास इश्क़ की
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
(हैप्पी चॉकलेट डे)

तेरे प्यार का सिल्की स्पर्श,
चॉकलेटी एहसास हूंँ मैं,

दुनिया की नज़र से बचा के,
कुछ खास हूंँ मैं,

तेरी धड़कनों में बसी प्रेम-ध्वनि,
तेरा आश्वास हूंँ मैं,

तेरे लबों की हसीन सुर्खियां,
तेरी प्यार‌ की मिठास हूँ मैं,

उम्र भर का संबंध हमारा,
अटूट विश्वास हूँ मैं,

रंगभीनी डूबी तेरे प्यार में,
तेरी भावनाओं का लिबास हूँ मैं,

चेतना‌ की मनोवृत्ति तुझ से,
तेरी उम्मीद ओ आस हूँ मैं।— % & रचना: 3
#kkRosySumbria
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#kkvalentinesweek2022 
#कोराकाग़ज़
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator