बात शुरू करनी हैं मुझको ,, हलके फुल्के नारों से ,, उखड़े मुखड़े करते टुकड़े देश के इन गद्दारो से ,, नाम वफ़ा का लेके बातें करते हैं अधिकारों की ,, विलायती लोंडे , किफायती जज्बा , बातें देश प्रेम के नारों की ,, हक़ मांगने हैं बेटा कदम ताल क्या तूने सीखा पीतल पिघला के सीने में एक बार जरा तू भी दिखा वो बेटा है ,वो भाई है , वो पिता की एक परछाई है , दिल में तिरंगा खाकी चोला शौक ए ज़िन्दगी ठुकराई है ,, अब बात यहा से विस्तारम , तेरे दिल के बोझ को करता कम , धुवा फूक ना मांग आज़ादी , घर तोड़ के होती बस बर्बादी , चुनना है तो बुन टुकड़ो को सही , टुकड़ो मैं कहा है आज़ादी , नगमा सुन या ग़ज़ल पुरानी, याद आ जाएगी नानी की कहानी , हम एक है होके अनेक हर बंदा होता दिल से नेक, चिंगारी दिल में बनती रहे , थोड़ा धुवा चलता रहे , बस आग ये बन जाये ना , दम हर तरफ घुट जाये ना , देशप्रेम की वाणी में , अमृत ये ज़हर हो जायेगा .. खाकी की दिल की सलामी से "ये देश अजर हो जायेगा.. salaami... #deshprem #indian #jaijawaan #unity #MTVHustle #nojotohindi #nojoto #kavita