Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिलो की बातें💘 एक हँसी चेहरे पर किसी के लाकर तो द

दिलो की बातें💘
एक हँसी चेहरे पर किसी के लाकर तो देखो।
उसकी खुशियों की वजह बन कर तो देखो।
अपने हर लम्हे को उसके संग बाँट कर तो देखो।
ऐसा एक खास दोस्त बना कर तो देखो ।
वजह ऐ मोहब्बत बन जाओगे एक दिन।
एक मर्तबा कोशिश करके तोह देखो ।
दूर ना जाने देना कभी खुदसे उसे ।
उसकी दुनिया को अपनी बना कर तो देखो।
वक़्त आयेगा जो मुश्किलो से भरा होगा।
थाम कर उसका हाथ ले कर उसका साथ ।
इन परेशानियों से लड़कर तो देखो।
मजा आएगा जीने का ।
वक़्त के हर पड़ाव पर साथ होने का।
है वक़्त तो ढूंढ लो एक ऐसा यार।
जिससे हो बेइंतहा प्यार। #dil_ki_baten
दिलो की बातें💘
एक हँसी चेहरे पर किसी के लाकर तो देखो।
उसकी खुशियों की वजह बन कर तो देखो।
अपने हर लम्हे को उसके संग बाँट कर तो देखो।
ऐसा एक खास दोस्त बना कर तो देखो ।
वजह ऐ मोहब्बत बन जाओगे एक दिन।
एक मर्तबा कोशिश करके तोह देखो ।
दूर ना जाने देना कभी खुदसे उसे ।
उसकी दुनिया को अपनी बना कर तो देखो।
वक़्त आयेगा जो मुश्किलो से भरा होगा।
थाम कर उसका हाथ ले कर उसका साथ ।
इन परेशानियों से लड़कर तो देखो।
मजा आएगा जीने का ।
वक़्त के हर पड़ाव पर साथ होने का।
है वक़्त तो ढूंढ लो एक ऐसा यार।
जिससे हो बेइंतहा प्यार। #dil_ki_baten