Nojoto: Largest Storytelling Platform

|| शबरी मां का इंतजार || गुरु का उपदेश लेकर चली

|| शबरी मां का इंतजार ||

गुरु का उपदेश लेकर 
चली कुटिया में रहने ।
कीर्तन करती संतो संग
बनाती फूलों की मालाएं ।
चखती बेर ; प्रभु राम के लिए
मीठे बेर रखती .....
फूलों की शोभा से 
यात्रा मार्ग संवारती ।
करती प्रतिदिन प्रतीक्षा 
अपने प्रभु श्री राम की ।।

• पढ़े अनुशीर्षक में • वर्षों व्यतीत हुए ....
संत कहते कहां हैं 
तुम्हारे प्रभु राम ??
मां कहती मेरे गुरु के 
उपदेश गलत नहीं 
हो सकते हैं ।
आयेंगे प्रभु अपनी भार्या की
खोज में .....
|| शबरी मां का इंतजार ||

गुरु का उपदेश लेकर 
चली कुटिया में रहने ।
कीर्तन करती संतो संग
बनाती फूलों की मालाएं ।
चखती बेर ; प्रभु राम के लिए
मीठे बेर रखती .....
फूलों की शोभा से 
यात्रा मार्ग संवारती ।
करती प्रतिदिन प्रतीक्षा 
अपने प्रभु श्री राम की ।।

• पढ़े अनुशीर्षक में • वर्षों व्यतीत हुए ....
संत कहते कहां हैं 
तुम्हारे प्रभु राम ??
मां कहती मेरे गुरु के 
उपदेश गलत नहीं 
हो सकते हैं ।
आयेंगे प्रभु अपनी भार्या की
खोज में .....
richamishra2422

Richa Mishra

New Creator

वर्षों व्यतीत हुए .... संत कहते कहां हैं तुम्हारे प्रभु राम ?? मां कहती मेरे गुरु के उपदेश गलत नहीं हो सकते हैं । आयेंगे प्रभु अपनी भार्या की खोज में ..... #yourquote #yourquotebaba #yourquotedidi #भक्तिकीशक्ति #bhaktiquote #भक्ति_रस