Nojoto: Largest Storytelling Platform

|| शबरी मां का इंतजार || गुरु का उपदेश लेकर चली

|| शबरी मां का इंतजार ||

गुरु का उपदेश लेकर 
चली कुटिया में रहने ।
कीर्तन करती संतो संग
बनाती फूलों की मालाएं ।
चखती बेर ; प्रभु राम के लिए
मीठे बेर रखती .....
फूलों की शोभा से 
यात्रा मार्ग संवारती ।
करती प्रतिदिन प्रतीक्षा 
अपने प्रभु श्री राम की ।।

• पढ़े अनुशीर्षक में • वर्षों व्यतीत हुए ....
संत कहते कहां हैं 
तुम्हारे प्रभु राम ??
मां कहती मेरे गुरु के 
उपदेश गलत नहीं 
हो सकते हैं ।
आयेंगे प्रभु अपनी भार्या की
खोज में .....
|| शबरी मां का इंतजार ||

गुरु का उपदेश लेकर 
चली कुटिया में रहने ।
कीर्तन करती संतो संग
बनाती फूलों की मालाएं ।
चखती बेर ; प्रभु राम के लिए
मीठे बेर रखती .....
फूलों की शोभा से 
यात्रा मार्ग संवारती ।
करती प्रतिदिन प्रतीक्षा 
अपने प्रभु श्री राम की ।।

• पढ़े अनुशीर्षक में • वर्षों व्यतीत हुए ....
संत कहते कहां हैं 
तुम्हारे प्रभु राम ??
मां कहती मेरे गुरु के 
उपदेश गलत नहीं 
हो सकते हैं ।
आयेंगे प्रभु अपनी भार्या की
खोज में .....
richamishra2422

Richa Mishra

New Creator