Nojoto: Largest Storytelling Platform

ईमानदारी, दया, करुणा... साहस, दृढ़ता, जिम्मेदारी अ

ईमानदारी, दया, करुणा...
साहस, दृढ़ता, जिम्मेदारी
अनुशासन, प्रतिबद्धता, तहज़ीब
बुनियादी गुण हैं.... नैतिकता की पहचान हैं।

हमें इस बुनियाद को तैयार करने बुनियादी स्तर पर ही ज़ोर देना चाहिए...

सूचनाओं से अटे पड़े ज्ञान को तो हम कभी भी प्रदान कर सकते हैं... किंतु यह ज्ञान तब तक खोखला और घातक है जब तक इसका सही दिशा में सार्थक इस्तेमाल सुनिश्चित न हो जाए....यहां आकर हमें नैतिक मूल्य याद आते है।
सोचने वाली बात यह है कि पूरी इमारत खड़ी होने जाने के बाद उसकी बुनियाद मजबूत नहीं की जा सकती।

"विश्विद्यालय स्तर पर नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाना चिकने घड़े पर पानी उड़ेलने से ज्यादा और कुछ नहीं है।"

©Akarsh Mishra value based education
ईमानदारी, दया, करुणा...
साहस, दृढ़ता, जिम्मेदारी
अनुशासन, प्रतिबद्धता, तहज़ीब
बुनियादी गुण हैं.... नैतिकता की पहचान हैं।

हमें इस बुनियाद को तैयार करने बुनियादी स्तर पर ही ज़ोर देना चाहिए...

सूचनाओं से अटे पड़े ज्ञान को तो हम कभी भी प्रदान कर सकते हैं... किंतु यह ज्ञान तब तक खोखला और घातक है जब तक इसका सही दिशा में सार्थक इस्तेमाल सुनिश्चित न हो जाए....यहां आकर हमें नैतिक मूल्य याद आते है।
सोचने वाली बात यह है कि पूरी इमारत खड़ी होने जाने के बाद उसकी बुनियाद मजबूत नहीं की जा सकती।

"विश्विद्यालय स्तर पर नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाना चिकने घड़े पर पानी उड़ेलने से ज्यादा और कुछ नहीं है।"

©Akarsh Mishra value based education