Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसरा नज़रअंदाज़ कर देता, आसरा ना देता ! तो इंतज़

आसरा

नज़रअंदाज़ कर देता, आसरा ना देता ! 
तो इंतज़ार जीते जी, हमें मरा ना देता !! 

यही चेहरा अगर तू, पहले दिखाया होता ! 
आज यह तेरा चेहरा , हमें डरा ना देता !! 

ग़र तुम मेरे विश्वास, ना तार - तार करते ! 
मुझे ही मेरा विश्वास,मुझको हरा ना देता  !! 

मुझे मेरे कदम कभी, हमें गिरने ना देता ! 
अगर मेरे हाथों को थाम, तू गिरा ना देता  !! 

जो लेते थे हमसे , अब आकर वो हमको ! 
मेरे आँसूओ को पोंछ के, मसवरा ना देता !!

©S K Sachin उर्फ sachit #horror #आसरा.. #गज़ल
आसरा

नज़रअंदाज़ कर देता, आसरा ना देता ! 
तो इंतज़ार जीते जी, हमें मरा ना देता !! 

यही चेहरा अगर तू, पहले दिखाया होता ! 
आज यह तेरा चेहरा , हमें डरा ना देता !! 

ग़र तुम मेरे विश्वास, ना तार - तार करते ! 
मुझे ही मेरा विश्वास,मुझको हरा ना देता  !! 

मुझे मेरे कदम कभी, हमें गिरने ना देता ! 
अगर मेरे हाथों को थाम, तू गिरा ना देता  !! 

जो लेते थे हमसे , अब आकर वो हमको ! 
मेरे आँसूओ को पोंछ के, मसवरा ना देता !!

©S K Sachin उर्फ sachit #horror #आसरा.. #गज़ल