❣️गर्व से कहो हम हिन्दू हैं❣️ पिता दशरथ के एक वचन को निभाने वनवास जाते हैं एक आध नहीं चौदह वर्ष जीवन के वन में बिताते हैं सब छोड़ छार महलों की माया दर दर की ठोकरें खाते हैं पहले छोड़ें सब रिश्ते नाते अब भार्या को भी गवांते हैं तीन लोक के स्वामी होकर प्रेम में अश्रु बहाते हैं वही कृष्ण है वही विष्णु है वही श्री राम कहलाते हैं उनकी दृष्टि के आगे सृष्टि भर शक्ति यूं तो हूंकार नहीं पर प्रभु तो आखिर प्रभु हैं देखो करते हैं लीला चमत्कार नहीं वियोग सहा सब रोग सहा पर ये तो महज बहाना था एक रावण ही नहीं था अत्याचारी बहुतों को मार गिराना था ताड़का, सुबाहु, मारीच, खर दूषण और विराध को किया नष्ट इन सब के पाप को बढ़ने न दिया अपराध को 72 करोड़ सैनिकों को रावण के जब वानर मिल के हरातें हैं वही कृष्ण है वही विष्णु है वही श्री राम कहलाते हैं एक तेज अनोखा चेहरे पे बजरंगी रहते पहरे पे प्रभु के चरित्र में सादगी ऐसी जो जूठे बैर भी खा लेते एक वाण से दुनिया मिटाने वाले जब समुंद्र में सेतु बनाते हैं वही कृष्ण है वही विष्णु है वही श्री राम कहलाते हैं 🙏जय श्री राम🙏 ©RaUsHaN SoNa #जय श्री राम #हिन्दू पुत्र #सनातनी