आठ मार्च तारिक है देखो नज़दीक बड़ी, गौतम का दिल रहेगा तब तक बेचैन बड़ा। वरमाला वो डालेगा हमारी भाभी के गले, विदाई के इंतेज़ार में धडकेगा दिल बड़ा। अकेले काटी उसने कही रातें बेचैनी में, ज़िन्दगी भर का साथ निभाना बहुत बड़ा। क्या करना कौन था उसका चाहने वाला, वो बस अब भाभी के प्यार में डूबा पड़ा। देगा वो साथ हर उतार चढ़ाव में भाभी का, प्यार था, प्यार है और प्यार ही रहेगा दोनों में हमेशा बड़ा। This is for my friend, who is getting married. #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqquotes #yq #dosti #shaadi #waitng