Love quotes in hindi ये सच है की मेरा तुमसे प्यार का कोई वादा नहीं...... तुम्हारा दिल दुखाने का तो मेरा था इरादा नहीं..... नज्मो में तो मुझसे कहते हो तुम से कभी नाराज़ नहीं हो सकता...... तुम्हारी बातों का कभी बुरा मान नहीं सकता..... हकीकत में तो रूठे हो मुझसे....... मैं अगर हासिल हो भी जाऊं तो हमारी ज़िन्दगी की हकीकत इससे जुदा हो नहीं सकती...... मैं ज़िन्दगी भर तुम्हें यूँ उदास देख नहीं सकती......... मैं तुम्हारे लिए तुमसे ही दूर हो जाउंगी..... मेरी लिए तुम्हारी ख़ुशहाल ज़िन्दगी और मुसकुराहट से तो कुछ भी ज्यादा नहीं...... ©Chanchal Chaturvedi #ये_सच_है #Chanchal_mann #Nojoto #Hindi #poetry #Feeling #poetess