टपरी की चाय में भी घर वाली बात है, घर की चाय की तरह इसमें इलाइची भी है, अब तो वो चाय भी कड़क बनाता है जैसी मुझे पसन्द है लेकिन शाम की गपशप नहीं है माँ को बताना की दिन कैसा गया नहीं है पापा को पूछना काम कैसा चल रहा है नहीं है ऑफिस से आते ही छोटे भाई का गाड़ी की चाबी माँगना नहीं है ये चाय काफी अकेली चाय है ये चाय घर की चाय की याद नहीं दिलाती है बस घर की याद दिलाती है टपरी की चाय में भी घर वाली बात है #नोजोतो #nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #chai #hindi