Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहानी बेचारी गिलहरी एक गिलहरी हालात से टूटी थी उसक

कहानी
बेचारी गिलहरी
एक गिलहरी हालात से टूटी थी
उसकी हर शाम रो रो के फूटी थी
एक पेड़ पर उसका आशियाना था
जो काफी पुराना था
जंगल में मंगल था
हरे भरे पेड़ों से उसकी हर रोज मुलाकात होती थी
बरसात तो साहब वहां रोज होती थी
कुदरत का कहर देखिए
अपने बच्चों के संग गिलहरी घूमने 
क्या निकली कि किसी
आसमां में बिजली चमकने लगी
बादलों से बूंदें टपकने लगी
धरा पर पानी इतना बिखर गया
हर खेत जंगल तालाब बन गया
गिलहरी की उम्मीद में भी सैलाब बन गया
अपने बच्चों की चिंता होने लगी
मन ही मन में रोने लगी
हे कुदरत तूने क्या कर दिया
धरा पर पानी रोज भरता है आज आंखों में भी पानी भर दिया
लोग कहते हैं कि तू पत्थर का है
आज तूने यह भी साबित कर दिया 
तभी एक बचपन की एक हकीकत सामने आई
हमने किसी की मदद की थी वो रंग लाई
एक बड़ा सा पेड़ सैलाब में बहता आ रहा था
गिलहरी तुम चिंता मत करो यह कहता आ रहा था
उसे देख गिलहरी की उम्मीद जागी
वो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर अपने बच्चों को लेकर भागी
अपने बच्चो को सैलाब से पार कर गई
खुद पानी की धार में बह गई
दोस्तो यह कहानी कैसी लगी
हमें सब की मदद करनी चाहिए बिहार में आई बाढ़
से जो मुसीबत लोगों पर आई है उसके लिए हमें
उनकी मदद करनी चाहिए बेचारे गिलहरी
कहानी
बेचारी गिलहरी
एक गिलहरी हालात से टूटी थी
उसकी हर शाम रो रो के फूटी थी
एक पेड़ पर उसका आशियाना था
जो काफी पुराना था
जंगल में मंगल था
हरे भरे पेड़ों से उसकी हर रोज मुलाकात होती थी
बरसात तो साहब वहां रोज होती थी
कुदरत का कहर देखिए
अपने बच्चों के संग गिलहरी घूमने 
क्या निकली कि किसी
आसमां में बिजली चमकने लगी
बादलों से बूंदें टपकने लगी
धरा पर पानी इतना बिखर गया
हर खेत जंगल तालाब बन गया
गिलहरी की उम्मीद में भी सैलाब बन गया
अपने बच्चों की चिंता होने लगी
मन ही मन में रोने लगी
हे कुदरत तूने क्या कर दिया
धरा पर पानी रोज भरता है आज आंखों में भी पानी भर दिया
लोग कहते हैं कि तू पत्थर का है
आज तूने यह भी साबित कर दिया 
तभी एक बचपन की एक हकीकत सामने आई
हमने किसी की मदद की थी वो रंग लाई
एक बड़ा सा पेड़ सैलाब में बहता आ रहा था
गिलहरी तुम चिंता मत करो यह कहता आ रहा था
उसे देख गिलहरी की उम्मीद जागी
वो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर अपने बच्चों को लेकर भागी
अपने बच्चो को सैलाब से पार कर गई
खुद पानी की धार में बह गई
दोस्तो यह कहानी कैसी लगी
हमें सब की मदद करनी चाहिए बिहार में आई बाढ़
से जो मुसीबत लोगों पर आई है उसके लिए हमें
उनकी मदद करनी चाहिए बेचारे गिलहरी