Nojoto: Largest Storytelling Platform

*" जो ठाना है वो पाना है *" हालात अभी मुश्किल ह

*"  जो ठाना है वो पाना है  *"

हालात अभी मुश्किल है, 
सब कुछ तेरे विपरीत है, 
अपना जज्बा ना हार मुसाफिर, 
हर मुश्किल का हल भी है.. 
तपती धुप है बंजर जमीन है, 
जमीन मे टूटी दरार भी है, 
कर परिश्रम निभा कर्त्तव्य अपना कि, 
इन्ही टूटी दरारों मे जल भी है.. 
कभी भी मायूस नही होते घबरा कर 
आज की कठिनाइयों से मेरे दोस्त, 
कि आज के रात के स्याह दामन मे छुपा
एक सुनहरा चमकता कल भी है.. 
ना होना है निराश तुम्हे और ना ही
शाम सा ढलते जाना है, 
जीवन तुम्हारा एक विश्वास है और
हमे हर रोज सूरज की निकलते रहना है.. 
जो कभी रुक जायेगा तु हो कर परेशान
मुसीबतो से तो थक जायेंगे तेरे कदम, 
"जो ठाना है वो पाना है" इसलिए धीरे
धीरे ही सही पर तुझे लगातार चलते जाना है...!! 
 जो कभी रुक जायेगा तु हो कर परेशान
मुसीबतो से तो थक जायेंगे तेरे कदम.. 
"जो ठाना है वो पाना है" इसलिए धीरे
धीरे ही सही पर लगातार चलते जाना है...!!

#yqdidi 
#himaat 
#hausala
*"  जो ठाना है वो पाना है  *"

हालात अभी मुश्किल है, 
सब कुछ तेरे विपरीत है, 
अपना जज्बा ना हार मुसाफिर, 
हर मुश्किल का हल भी है.. 
तपती धुप है बंजर जमीन है, 
जमीन मे टूटी दरार भी है, 
कर परिश्रम निभा कर्त्तव्य अपना कि, 
इन्ही टूटी दरारों मे जल भी है.. 
कभी भी मायूस नही होते घबरा कर 
आज की कठिनाइयों से मेरे दोस्त, 
कि आज के रात के स्याह दामन मे छुपा
एक सुनहरा चमकता कल भी है.. 
ना होना है निराश तुम्हे और ना ही
शाम सा ढलते जाना है, 
जीवन तुम्हारा एक विश्वास है और
हमे हर रोज सूरज की निकलते रहना है.. 
जो कभी रुक जायेगा तु हो कर परेशान
मुसीबतो से तो थक जायेंगे तेरे कदम, 
"जो ठाना है वो पाना है" इसलिए धीरे
धीरे ही सही पर तुझे लगातार चलते जाना है...!! 
 जो कभी रुक जायेगा तु हो कर परेशान
मुसीबतो से तो थक जायेंगे तेरे कदम.. 
"जो ठाना है वो पाना है" इसलिए धीरे
धीरे ही सही पर लगातार चलते जाना है...!!

#yqdidi 
#himaat 
#hausala